Aghorpeeth
Aghoracharya Baba Kinaram Aghor Sodh Evam Seva Sansthan
'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान' की 'महिला मण्डल' विंग तथा 'बाबा सिद्धार्थ गौतम अन्नपूर्णा क्षेत्र' संगठन का सराहनीय प्रयास |
शनिवार को 'बाबा सिद्धार्थ गौतम राम अन्नपूर्णा क्षेत्र' संगठन और 'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान' वाराणसी की 'महिला मंडल' विंग के संयुक्त तत्त्वाधान में शहर के अस्सी इलाके में वृहद रुप से भंडारा और कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम सांयकाल 6 बजे शुरु हुआ । शुरुवात हमेशा की तरह अघोरपीठ 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के चित्र पर माल्यर्पण और विधिवत पूजा पाठ के साथ हुई । फ़िर खिचड़ी का भोग लगाकर उन्हें आम जनता के बीच प्रसाद के रुप में वितरित किया गया ।