AGHORACHARYA BABA KINARAM AGHOR SODH EVAM SEVA SANSTHAN

News Details

News & Event Details

अस्सी में वृहद भंडारा और कंबल वितरण कार्यक्रम

Event Date :28-12-2024

'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान' की 'महिला मण्डल' विंग तथा 'बाबा सिद्धार्थ गौतम अन्नपूर्णा क्षेत्र' संगठन का सराहनीय प्रयास |

शनिवार को 'बाबा सिद्धार्थ गौतम राम अन्नपूर्णा क्षेत्र' संगठन और 'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान' वाराणसी की 'महिला मंडल' विंग के संयुक्त तत्त्वाधान में शहर के अस्सी इलाके में वृहद रुप से भंडारा और कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम सांयकाल 6 बजे शुरु हुआ । शुरुवात हमेशा की तरह अघोरपीठ 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के चित्र पर माल्यर्पण और विधिवत पूजा पाठ के साथ हुई । फ़िर खिचड़ी का भोग लगाकर उन्हें आम जनता के बीच प्रसाद के रुप में वितरित किया गया ।

इस आयोजन के साथ 'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान' की 'महिला मंडल' द्वारा ज़रुरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया ।
इस पूरे आयोजन के दौरान, दोनों संगठनों के सदस्यों और उपस्थित जनमानस द्वारा हर-हर महादेव का उदघोष लगता रहा ।
ग़ौरतलब है कि विगत दो वर्षों से अनवरत, शहर के, अस्सी इलाके में 'बाबा सिद्धार्थ गौतम राम अन्नपूर्णा क्षेत्र' के द्वारा हर शनिवार को खिचड़ी का भंडारा आयोजित किया जाता है , जिसे हर वर्ग के सैकड़ों लोग असीम श्रद्धा भाव के साथ ग्रहण करते हैं ।

बाबा सिद्धार्थ गौतम राम अन्नपूर्णा क्षेत्र

ज़रूरतमंद लोगों को कंबल वितरण |

कंबल वितरण कार्यक्रम