AGHORACHARYA BABA KINARAM AGHOR SODH EVAM SEVA SANSTHAN

News Details

News & Event Details

जौनपुर शाखा द्वारा कंबल वितरण

Event Date :29-12-2024

जौनपुर शाखा द्वारा अनवरत जारी है 'कंबल वितरण' का कार्यक्रम
शाखा द्वारा प्रेषित पत्र पर आधारित
ॐ तत् सत्
 'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान' (ABKASESS) वाराणसी की जौनपुर शाखा का हमेशा से ये प्रयास रहा है कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों को यथासंभव ज़रुरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाय । ख़ासतौर पर कड़कड़ाती ठण्ड में, ज़रुरतमंद लोगों को कम्बल मिल सके, ये कोशिश ABKASESS की जौनपुर शाखा की हमेशा रहती है ।
इसी कड़ी में एक बार फ़िर, दिनांक 29-12-2024 दिन रविवार को, सेंट जॉन्स स्कूल, जगरनाथ पट्टी, जगदीशपुर, जौनपुर में पूर्व चयनित पत्रों को कंबल वितरित किया गया ।
'कम्बल वितरण' कार्यक्रम की शुरुआत हमेशा की तरह सर्वप्रथम परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु बाबा अवधूत भगवान राम जी एवं वाराणसी स्थित विश्वविख्यात अघोरपीठ 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' के वर्तमान पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराजश्री परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं आरती पूजन से हुई ।
इसके बाद एक गोष्ठी का संचालन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि बाबा कीनाराम जी की जन्म भूमि, 'रामशाला-रामगढ़', स्थित मठ के मुख्य व्यवस्थापक श्री अशोक सिंह जी ,(मेजर साहब ) थे । गोष्ठी की अध्यक्षता, ABKASESS के वाराणसी स्थित प्रधान कार्यालय के व्यवस्थापक मंडल के वरिष्ठ सदस्य, श्री राजेंद्र सिंह जी ने तथा गोष्ठी का संचालन जौनपुर की स्थानीय शाखा के मंत्री श्री रणजीत सिंह जी ने किया । गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि श्री राम मोहन सिंह जी, S S P -बदायूं , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जौनपुर , सहायक B S A सिरकोनी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए, शाखा मंत्री , श्री रणजीत सिंह जी ने संस्था द्वारा जनपद में चलाए जा रहे सेवा कार्यों से उपस्थित जनमानस को अवगत कराया । गोष्ठी को मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया ।
गोष्ठी के बाद लगभग 100 चयनित पात्रों को कंबल वितरित किया गया । कंबल वितरण के पश्चात, मुख्य अतिथि महोदय ने संस्था के समर्पित कार्यकर्ता, श्री हरिशंकर सिंह जी, को शाल भेंट कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के बाद भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें कई लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
कार्यक्रम का सफल संयोजन श्री घनश्याम सिंह जी ने किया।

 

कंबल वितरण -1

कंबल वितरण -2

कंबल वितरण -3

कंबल वितरण -4