AGHORACHARYA BABA KINARAM AGHOR SODH EVAM SEVA SANSTHAN

News Details

News & Event Details

अहिरौली शाखा द्वारा 'निःशुल्क नेत्र शिविर

Event Date :24-12-2024

ABKASESS की 'अहिरौली शाखा' का अदभुत, अनुकरणीय कीर्तिमान
शाखा द्वारा 'निःशुल्क नेत्र शिविर' की सिल्वर जुबली
ABKASESS की 'अहिरौली शाखा' द्वारा, लगातार 25वें साल, 'निःशुल्क नेत्र शिविर'
 'अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान' (ABKASESS) वाराणसी की देश भर में फ़ैली शाखाओं का हमेशा से ये प्रयास रहा है कि, जनहित में, अघोरेश्वर महाप्रभु बाबा अवधूत भगवान् राम जी द्वारा प्रतिपादित '19 सूत्रीय कार्यक्रम' को ज़्यादा-से-ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके ।
संस्था के अध्यक्ष तथा पूरी दुनिया में अघोर परम्परा के सर्वमान्य आराध्य-ईष्ट, मुखिया व आचार्य एवं वाराणसी स्थित विश्वविख़्यात अघोरपीठ, 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड', के वर्तमान पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी की अध्यक्षता तथा मार्गदर्शन में '19 सूत्रीय कार्यक्रम' के तहत मानवीय सेवा से जुड़े अनेकों कार्यक्रम देश भर में चलाए जाते हैं । इन्हीं में से एक कार्यक्रम होता है - 'निःशुल्क नेत्र शिविर' का ।
ये शिविर संस्था की कई शाखाओं द्वारा समय-समय पर लगाया जाता है । इसी कड़ी में संस्था की (गोरखपुर स्थित) 'अहिरौली शाखा' ने एक शानदार कीर्तिमान बनाया है ।
'अहिरौली शाखा' ने लगातार 25वें साल 'निःशुल्क नेत्र शिविर' के ज़रिये सैकड़ों लोगों का आई-चेकप कराया । बाद में नेत्र बाधित लोगों का चयन कर, शहर के नामचीन डॉक्टर्स, डॉ. अनिल श्रीवास्तव एवं डॉ. पराग अग्रवाल, की देख-रेख के अंतर्गत स्थानीय नेत्र चिकित्सालय में, उनका नेत्र ऑपरेशन करा कर उन्हें सम्बंधित ज़रुरी सामग्री और दवा उपलब्ध कराया ।
इस मौक़े पर संस्था के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ कई युवा सहयोगी मौज़ूद थे ।

 

संस्था के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ कई युवा सहयोगी

शहर के नामचीन डॉक्टर्स, डॉ. अनिल श्रीवास्तव एवं डॉ. पराग अग्रवाल

निःशुल्क नेत्र शिविर