AGHORACHARYA BABA KINARAM AGHOR SODH EVAM SEVA SANSTHAN

News Details

News & Event Details

अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का 425 वें जन्मोत्सव समारोह

Event Date :01-09-2024

बाबा कीनाराम जी की जन्मभूमि पर आना मेरा सौभाग्य:- मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का रामगढ़ नामक स्थान, भाद्र पक्ष में हमेशा राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया की सुर्खियां बटोरता है । इस दौरान अघोर परंपरा के वर्तमान स्वरुप के आराध्य-प्रणेता-ईष्ट, अघोराचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम जी के जन्म के मद्देनज़र 'जन्मोत्सव समारोह' के दौरान चंदौली जिले में विशिष्ट-अतिविशिष्ट मेहमानों का आगमन बढ़ जाता है । इसी कड़ी में साल-2024 का तीन दिवसीय 'जन्मोत्सव समारोह' 1 सितंबर से शुरू हुआ । समारोह के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ, रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे बाबा कीनाराम जी के जन्मस्थान, रामगढ़, पहुंचे । चंदौली जिले के रामगढ़ में स्थित 'बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ', पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पूरी दुनिया में वर्तमान में अघोर परंपरा के मुखिया-ईष्ट-आराध्य और इस पीठ के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी से मुलाक़ात किया। बाद में दोनों लोगों ने बाबा कीनाराम जी का आरती-पूजन किया और तत्पश्चात परिसर में स्थित सभी समाधियों को नमन किया । इसके बाद वाराणसी स्थित, विश्वविख्यात अघोरपीठ, 'बाबा कीनाराम स्थल,क्रीं-कुण्ड', के पीठाधीश्वर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी, और, गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर बाबा योगी आदित्यनाथ एक साथ मंच पर विराजमान हुए । अपने संबोधन में बाबा कीनाराम जी को शिवतुल्य बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने उनके चरणों में अपना नमन किया और कहा कि "बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर आना मेरे लिये सौभाग्य की बात है"। बाबा कीनाराम जी के कल्याणकारी कार्यों का ज़िक़्र करते हुए उन्होंने कहा कि "बाबा कीनाराम जी ने हमेशा उपेक्षितों और शोषितों के पक्ष में आवाज़ उठाई, उनकी सेवा की और अन्याय का डटकर सामना किया" । चंदौली जिले में बन रहे 'बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज' का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि "बाबा कीनाराम जी के नाम को समर्पित ये मेडिकल कॉलेज उनको सच्ची पुष्पांजलि है , श्रद्धा सुमन है ।

इससे पहले 1 सितंबर को सुबह से ही 'बाबा कीनाराम जन्मस्थली', रामगढ़, में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरु हो गया था । साफ़-सफ़ाई के बाद दर्शन पूजन का जो दौर शुरु हुआ वो रात तक चलता रहा । इसके बाद रात्रि से भोर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें नामचीन कलाकारों ने अपने फन का जादू बिखेरा । आश्रम परिसर के बाहर मेले का संसार पूरी शिद्दत के साथ गुलज़ार था । जिले का सबसे महत्वपूर्ण पर्व में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर रखा था ।

मुख्यमंत्री जी का संबोधन

कार्यो का अवलोकन करते हुये मुख्यमंत्री जी

महाराजश्री और मुख्यमंत्री जी मंच पर एक साथ

मुख्यमंत्री जी का सम्मान एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये महाराजश्री

समाधियों का दर्शन-पूजन करते हुये मुख्यमंत्री जी

बाबा कीनाराम जी जन्मोत्सव समारोह